Thursday, March 13, 2014

कैसे हें ग़ज़िआबाद के ये IAS PCS   छात्र ,,
आज दिल्ली कि एक कोचिंग कि सिलेक्शन लिस्ट में अपनी 2 स्टूडेंट्स कि फ़ोटो देखी.उन्होंने बताया तक नहीं कि उनका सिलेक्शन हुआ है .जो संविधान को पढ़ते हुए रोती थी और जिसे मेने संविधान ऐसे पढ़ाया कि वो संविधान की महारथी हो गयी .इको की बुक फाड़ डाली थी उसने की मुझे नहीं पढ़ना .रोज़ 1 घंटा एक्स्ट्रा टाइम दिया तब दो साल में बहुत ब्रिलिएंट स्टूडेंट बन गयी ..शिखा .अब शिखर भूल गयी .बहुत हें ऐसे निकृष्ट स्टूडेंट.
अरविन्द भाटी जैसे कई लोग हें जो कहते हें"अच्छा नहीं पढ़ाते"टाइम से पहले ही दिल्ली चले गए IAS बन ने !यहाँ रहे तब तक एक शब्द बोले नहीं,एक क्वेश्चन पूछा,एक टेस्ट नहीं दिया महानुभाव ने ..और क्या पढ़ना चाहते हे ये लोग?आईएएस मज़ाक समझ रखा है इन लीगो ने?.रजत दिल्ली की कोचिंग में घूम कर यहाँ आया तब बोला की वो सब उल्लू बनाते हें ,पढ़ना है तो शिखर में आना चाहिए .
सब एक से नहीं होते पर ज़्यादातर ऐसे ही हें .तुम सब कुछ तो ह्यूमन फीलिंग्स सीखो .कैसे दुनिया में सफल होगे?
सच में कोई अहसान नहीं .पर इस वक़्त जो में तुम सब के बारे में सोच रहा हू वो तो फीस स्ट्रक्चर में नहीं लिखा है.तुम क्लास में नहीं आते हो तो में चिंतित हो जाता हू ये भी फीस में शामिल नहीं है.तुम्हे इतना मोटीवेट करना भी फीस में कवर नहीं होता .तुम्हारी सारी समस्याओ को में सोल्व करना चाहता हू इसकी कितनी फीस दी है जनाब?अरे कब तक निष्ठुर ग़ज़िआबदी बने रहोगे?कुछ फीलिंग भी सीखो.इंसानी रिश्ते जानो .सरकारी नोकरी कैसे करोगे ?बॉस तो कुछ नहीं केअर करेगा फिर भी अहसानमंद रहना पड़ेगा ,तब क्या करोगे ,बाबाजी का....?
----------------------------------
--------------------------शिखर आई ए एस अकादमी 2001  में मेने स्थापित की थी .कानपूर में उत्कर्ष अकादमी 1990  में स्थापित करने का अनुभव बहुत अच्छा  रहा था अतःसोचा कि यहाँ भी प्रारम्भ की जाये .अनुभव यहाँ भी अच्छा रहा पर छात्रों में वो गुरु के प्रति श्रद्धा नहीं हे जो पूर्वी उत्तेर प्रदेश में हे .यहाँ कोई सेलेक्ट हो जाने पर सूचना तक नहीं देता .कोई किसी एग्जाम में बैठने पर रोल नंबर नहीं बताता .सेलेक्ट होने पर श्रद्धा प्रकट करना तो दूर की बात है ये भी नहीं कहते कि वो शिखर के छात्र थे .में योग्य छात्रों को अनेक वर्ष कि फ्री कोचिंग तक देता हू ,मेरा हर पल उन्ही के लिए है फीस इस बात कि तो नहीं लेता  पर 2012  PCS  के रिजल्ट में डिप्टी कलेक्टर हुयी एक लड़की ने साफ़ कह दिया कि वो किसी कोचिंग में नहीं पढ़ी.वो मेरी 2010  कि स्टूडेंट है .फ़ोटो हें क्लास के ,फीस कि रसीद है.वो DLP  बैच में थी ,सन्डे में क्लास होता था .उसकी क्लास में प्रियंका त्यागी, सरिता ,धीरज,संतोष,अक्षय राठी ,आदि पढ़ते थे ,वो शपथ पर बयान देने को तैयार हें पर श्रद्धा क्लेम नहीं की जाती.में ऐसे छात्रों का फ़ोटो ,नाम नहीं प्रकाशित करता.वो 2010  में भी प्री में सफल हुयी थी ,मेने हिंदी के नोट्स फोटोकॉपी करा कर दिए थे,जिसका भुगतान भी नहीं किया .इसके बाद कोई संपर्क नहीं किया .में उस को शुभकामना  देता हू पर  सरकारी नोकरी ऐसे नहीं होती .एक बहुत विनम्र स्वाभाव रखना होता है.मेने फीस ली कोई अहसान नहीं किआ पर कानपूर लखनऊ वाले भी फीस देते हें .राहुल पाण्डेय मुझसे केवल फोन  पर मुझसे पूछता रहता था ,अब झारखण्ड में SDM  है .मुझे गुरु मानता है .मेने उसका नाम किसी सिलेक्शन लिस्ट में नहीं दिया क्युकी मेने नहीं पढ़ाया .नवीन कुमार असिस्टेंट कमिश्नर भी मुझे गुरु मानते हें ,मेने ३ दिन गाइड किआ था .मेने उसका नाम भी लिस्ट में कभी नहीं दिया पर जीने भरपूर टाइम दिया,केअर कंसर्न दी जो फीस के बदले नहीं मिलती, वो मुकर जाते है कि वो मेरे छात्र ही नहीं है ..नोकरी कि बहुत अच्छी शुरुआत...झूठ से !शाबास!

1 comment:

  1. Tushar Tiwari, Lalita Sharma, Birender Singh and 5 others like this.

    Sandeep Shikhar Respected Sir ,Jaisa aapne upar likha hai aise logon se to vaise main kabhi mila nahi hoon.Lekin app hi ki coaching mein aise bahut saare logon se mila hoon jo aapko nirvivad roop se IAS/PCS ke exam ka best guide maante hain aur kehte hain ki agar hum Shikhar me padhkar bhi select nahi ho sakte to phir kahin se bhi nahi ho sakte.Aur wo log bhi aapki taarif karte hain jo Shikhar mein nahi padhte. Vaise hume aapki guidence aur apni mahnat par poora bharosa hai ki hum bhi ek din jaroor select honge aur uss din garv se kahenge ki" AAJ HUM JO KUCH BHI HAIN SHIKHAR MEIN PADHNE KI WAJAH SE HAIN".And really Sir we are more than lucky that we have a teacher and guide like you.
    34 minutes ago · Unlike · 2

    Surbhi Mehra Sir some people try to become a lottt great that they had learnt of their own,, but I personally think that this career of ias,pcs.. No one can.teach.n.train.u fully untill we want to study.... Coaching gives guidance n.Yahan.in.Shikhar we get practica...See More
    24 minutes ago · Unlike · 1

    Birender Singh One is surrounded by such people... they are low and expect you to be same. They understand same language. But it is the virtue and a place which you have acquired gives you the ability to say those people all the cool words like .... go to h###....
    One who do not recognise the relation and meaning of success and role of people in it, is definitely not worthy of even a thought.
    Move ahead you have better....... Us.
    Shikhar academy loves you.
    16 minutes ago · Unlike · 2

    Sandeep Shikhar Sir we all love u,believe u,respect u.
    13 minutes ago · Unlike · 1

    Lalita Sharma sirr mujhe lagta he ki jo log is tarah ki bhavnaye ape andar samaye huye he bhale hi wo apne laksh me safal ho jaaye,par jeevan me kabhi bhi behtar insaan nahi ho sakte...........kyuki sachchai,imandaari,insaan ko behtar insaan banati he aur ye kisi ke...See More
    4 minutes ago · Unlike · 1

    Shikhar Ias Ghaziabad me sanskar dena chahta hu...behtar G1 ke liye...
    a few seconds ago · Like · 1

    Bhuvanesh Kumar I can understand kitna kasht kari hota h ye .but these feeling can not be express in words
    a few seconds ago · Unlike · 1
    Shikhar Ias Ghaziabad

    ReplyDelete